Monday, April 18, 2011

जन्नत का फूल flower of jannah

आज हमारी ज़ौजा मोहतरमा ने कहा कि कम्प्यूटर के वाल पेपर से अनम को हटे हुए बहुत दिन हो गए हैं . सो मैंने आज उनकी फरमाइश पर अपनी बेटी अनम का यह फोटो अपने ब्लॉग से ढूँढा और उसे वाल पेपर बनाया .
जब हमारी बेटी अनम का यह फोटो लिया गया तो वह 26  दिन की थी . 

The flower of jannah एक मासूम कली हमारे आंगन में खिली, हमारे घर को महकाया और फिर जन्नत का फूल बन गई। हमारे दिल उसकी यादों के नूर से हमेशा रौशन रहेंगे . - Anwer Jamal

   



Sunday, April 17, 2011

मौलाना वली रहमानी

मुंगेर में मुस्लिम शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र है। कभी मौका मिले तो यहां खानकाह जरूर जाएं। मदरसा शिक्षा का क्या मतलब है, यहां पता चलता है। कई परतें खुलती हैं। देश-विदेश के विद्यार्थी यहां तालीम हासिल करने आते हैं। इसके प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना वली रहमानी हैं। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में तो हैं ही, मदरसा मॉडर्नाइजेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन भी हैं। मिलना आसान नहीं। एक तो वे यहां रहते नहीं, देश-विदेश जाते-आते रहते हैं। संयोग से थे.

करीब 25 साल पुराने परिचय की उन्हें कद्र आती है, सो बुलवा लिया। लेकिन समय रात 9:30 का दिया और मिल पाए 10:15 बजे के बाद। जितनी देर इंतजार कराया, उतने वक्त तक मिले, सो कोई शिकवा नहीं रही। पहले कांग्रेसी थे, अब किसी पार्टी में नहीं। राजनीति नहीं, समाज उनकी चिंता का विषय है।

Friday, April 8, 2011

सारा सच ब्लॉग मुझे पसंद है Sara Sach

 सारा सच ब्लॉग मुझे पसंद है केवल इसलिए कि यह जनहित में काम करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ है . ब्लौग जगत में इसके पदार्पण करते ही बड़े बड़ों के छक्के वास्तव में छूट गए हैं  . इसकी ताज़ा पोस्ट देखिये और सोचिये कि कैसे इस अभियान को मज़बूत बनायें ?
http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/04/virtual-movement-without-anna-hazare.html

http://yeblogachchhalaga.blogspot.com/2011/04/i-like-it.html

Sunday, April 3, 2011

दमकते सौन्दर्य के लिए अचूक नुस्खा Jadi buti cure

नीम, अनार के छिलके, मेंहदी के सूखे पत्ते, आम्बा हल्दी, सभी को बराबर वज़न में लेकर कूट छान लें और ज़रुरत के मुताबिक सरसों के तेल में मिलकर चेहरे और पूरे बदन पर मलें और फिर एक घंटे बाद नहा लें. सारा बदन ही नहीं  बल्कि दिल तक गुलाब की तरह तरो ताज़ा हो जायेगा.

और आत्मा के निखार के लिए देखें :

परमेश्वर के गुणों में भी साझीदार बनाना ‘बड़ा जु़ल्म‘ है । The Way to God .


Saturday, April 2, 2011

नाते रिश्ते का ख़याल Healty Relationship लेखक-सय्यद हामिद अली

अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया-
‘(नाते-रिश्ते को) काटने वाला जन्नत में नहीं जाएगा।‘
                  -बुख़ारी, मुस्लिम
कुरआन पाक में अल्लाह की बंदगी पर ज़ोर देने के फ़ौरन बाद आमतौर से बंदों के हक़ अदा करने पर ज़ोर दिया गया है और उसकी शुरूआत माँ-बाप और नातेदारों के हक़ से की गई है। जैसे कि फ़रमाया-
‘और अल्लाह की बन्दगी करो, उसके साथ किसी को साझी न बनाओ और माँ-बाप के साथ अच्छा सुलूक करो और रिश्तेदारों के साथ, यतीमों के साथ, ग़रीबों के साथ, नातेदार पड़ोसी के साथ, अजनबी पड़ोसी के साथ, मुसाफ़िर के साथ और अपने गुलामों के साथ अच्छा सुलूक करो।‘
हदीस में नातेदारों के हक़ और अधिकारों को बहुत अहमियत दी गई है और बताया गया है कि जो आदमी नातेदारों से नाता तोड़ लेता है और उनके हक़ अदा नहीं करता, वह जन्नत में न जा सकेगा। रिश्तेदारों के हक़ पर ज़ोर देते हुए और उसे स्पष्ट करते हुए अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया-
‘रिश्तों-नातों को जोड़ने वाला वह नहीं है जो बदले में रिश्ते जोड़ता है, बल्कि वह है कि जब उसके नातेदार उससे नाता तोड़ लें और उसके हक़ अदा न करें तो वह उन से ताल्लुक़ जोड़े और उनके हक़ अदा करे।‘
किताब-चालीस हदीसें, लेखक-सय्यद हामिद अली

अब एक ट्विटर हिंदी में भी

उस मालिक के नाम से शुरू जो अनादि और अनंत है ।
इस ब्लॉग का मक़सद है अपने प्यारों को अपनी ताज़ा हालत , गतिविधि और अपने ताज़ा ख़यालात की जानकारी देना ।