Sunday, April 17, 2011

मौलाना वली रहमानी

मुंगेर में मुस्लिम शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र है। कभी मौका मिले तो यहां खानकाह जरूर जाएं। मदरसा शिक्षा का क्या मतलब है, यहां पता चलता है। कई परतें खुलती हैं। देश-विदेश के विद्यार्थी यहां तालीम हासिल करने आते हैं। इसके प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना वली रहमानी हैं। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में तो हैं ही, मदरसा मॉडर्नाइजेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन भी हैं। मिलना आसान नहीं। एक तो वे यहां रहते नहीं, देश-विदेश जाते-आते रहते हैं। संयोग से थे.

करीब 25 साल पुराने परिचय की उन्हें कद्र आती है, सो बुलवा लिया। लेकिन समय रात 9:30 का दिया और मिल पाए 10:15 बजे के बाद। जितनी देर इंतजार कराया, उतने वक्त तक मिले, सो कोई शिकवा नहीं रही। पहले कांग्रेसी थे, अब किसी पार्टी में नहीं। राजनीति नहीं, समाज उनकी चिंता का विषय है।

1 comment: